पोछा लगाते वक्त ये 4 गलतियां करने से आता है BadLuck, हो सकते हैं कंगाल

वास्तु शास्त्र में घर की सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए बहुत सी मूल्यवान बातें, नियम आदि बताए गए हैं.

अक्सर जाने-अनजाने में हुई गलतियों के कारण घर में वास्तु दोष लग जाता है और इसके बाद हमारी मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं. 

ज्योतिषियों के अनुसार, पोछा लगाने में हुई जरा सी चूक भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं कि वो गलतियां कौन सी हैं. 

1. शास्त्रों में गुरुवार को पोछा लगाना निषेध माना जाता है. कहते हैं कि गुरुवार के दिन पोछा लगाने से गुरु देव बृहस्पति रुष्ट हो जाते हैं. 

ऐसा करने से जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. कामयाबी के मार्ग में अड़चनें आना शुरू हो जाती हैं. 

2. पोछा लगाते वक्त दिशा का भी विशेष ध्यान रखना होता है. पोछा लगाने की शुरुआत हमेशा उत्तर दिशा से करनी चाहिए. 

3. सप्ताह में 2 से 3 बार नमक के पानी से पोछा लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

हालांकि मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नमक का पोछा नहीं लगाना चाहिए. इसका प्रभाव विपरीत हो सकता है. 

4. अक्सर लोग पोछा लगाने के लिए पुरानी टूटी-फूटी बाल्टी का प्रयोग करते हैं, जबकि ये वास्तु के हिसाब से उचित नहीं है.