अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद चम्पा के ताजे फूल लाने चाहिए। चम्पा के फूल आपको किसी भी मंदिर में या बागान आदि में लगे हुए आसानी से मिल जाएंगे। अब इन चम्पा के फूलों से भगवान विष्णु की उचित प्रकार से पूजा-अर्चना करें।
2. अगर आप समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए गुरुवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। साथ ही पूजा के समय एक लोटे में जल लीजिए और उसमें थोड़ा-सा गंगाजल भी डालिए। जब आप विधि-पूर्वक भगवान की पूजा कर लें तो उस लोटे में रखे जल को पूरे घर में छिड़क दीजिए और बाकी बचे हुए जल को सूर्यदेव को अर्पित कर दीजिए।
अगर आपके मन में कोई इच्छा है, जिसे आप जल्द ही पूरी करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनिए और घर की भी उचित प्रकार से साफ-सफाई करें। अब घर की पूर्व दिशा के एक कोने में एक लकड़ी की चौकी बिछाएं। उस पर श्री विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें और उस तस्वीर के आगे फल आदि रखें।
अब चम्पा के 5 फूल लीजिए और भगवान का मंत्र जाप करते हुए उन फूलों को एक-एक करके भगवान को अर्पित कीजिये। एक फूल अर्पित कीजिये और मंत्र बोलिए- 'ऊँ गोविन्दाय नमः।' इसी प्रकार बाकी फूल अर्पित करके भी मंत्र बोलना है- 'ऊँ गोविन्दाय नमः'। इस प्रकार भगवान की पूजा आदि के बाद फल और चढ़ाए गए फूलों को वहां से उठाकर किसी ब्राह्मण के घर दे आएं।
4. अगर आप ऑफिस में अपनी एक स्पेशल जगह कायम करना चाहते हैं तो उसके लिए गुरुवार के दिन आपको भगवान विष्णु को केसर का तिलक लगाना चाहिए। साथ ही अपने माथे पर भी गुरुवारके दिन आपको केसर का तिलक लगाना चाहिए।
5. अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो उसके लिए गुरुवार के दिन आपको विष्णु पूजा के समय भगवान के आगे एक हल्दी की गांठ रखनी चाहिए। बाद में जब पूजा समाप्त हो जाये तो उस हल्दी की गांठ को लेकर एक पीले रंग के कपड़े में अच्छे से बांध लें और अपनी तिजोरी में रख लें।
6. अगर आप अपने आस-पास के वातावरण को अच्छा बनाये रखना चाहते हैं और अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन आपको चम्पा के फूल का पौधा लाकर अपने घर में लगाना चाहिए और नियमित रूप से उसकी देखभाल करनी चाहिए।
7. अगर आपके बिजनेस में पैसा आते-आते एकदम से रूक गया है, अब आपकी उतनी इनकम नहीं हो पाती, जितनी पहले होती थी, तो इस समस्या के समाधान के लिए गुरुवार के दिन आपको गोविन्द का नाम लेकर जपना चाहिए। आपको हरे गोविन्द, हरे गोविन्द इस प्रकार करते हुए 108 बार जाप करना चाहिए। साथ ही जाप के बाद भगवान को मिश्री का भोग लगाना चाहिए।
8. अगर आप अपने बिजनेस में नई सफलताएं हासिल करना चाहते हैं, अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन आपको किसी बीज विक्रेता के यहां से चम्पा के बीज खरीदकर लाने चाहिए। अब उनमें से कुछ बीज लेकर भगवान को चढ़ाएं और बाकी बचे हुए बीजों को कहीं बाग, बगीचे में या साफ जगह पर जमीन में बो दें।
9. अगर आप अपने दाम्पत्य रिश्ते में प्यार को कायम रखना चाहते हैं तो अपने प्यार को कायम रखने के लिए गुरुवार के दिन आपको श्री गोविन्द के इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ नमो भगवते गोविन्दाय नमः।'
10. अगर जीवन में कुछ परेशानियों की वजह से आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो गुरुवार के दिन चम्पा की खुशबू वाली धूपबत्ती लेकर आइए। अब उस धूपबत्ती को श्री हरि के मंदिर में जाकर भगवान को अर्पित करिये। साथ ही उसमें से एक धूपबत्ती निकालकर मंदिर में खुद से जलाएं।
11. अगर आपको न्यायालय, यानि कोर्ट-कचहरी से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो गुरुवार के दिन एक पीले रंग की पोशाक लीजिए, चाहें आप बाजार से लाएं या फिर खुद भी घर में भगवान के लिए पोशाक बना सकते हैं। अब इस पोशाक को श्री विष्णु मंदिर में जाकर भगवान को भेंट करें।