बेशुमार धन-दौलत लाता है घर में रखा शालिग्राम

शालिग्राम में साक्षात भगवान विष्णु समाए हैं. शालिग्राम 33 तरह के होते हैं, जिनमें से 24 को भगवान विष्णु के स्वरूप से जोड़कर देखा जाता है. 

क्या आप जानते हैं कि शालिग्राम घर में रखना कितना शुभ होता है और इसकी नियमित पूजा से कितने फायदे मिलते हैं. 

अपार धन की प्राप्ति 

चूंकि शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है, इसलिए इसे घर में स्थापित करने से धन की देवी मां लक्ष्मी स्वयं प्रसन्न हो जाती हैं. 

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद किसी इंसान को मिल जाए तो गरीबी या दरिद्रता उससे कोसों दूर रहती हैं. उनके पास कभी धन की कमी नहीं होती है. 

जिस घर में शालिग्राम का नित्य पूजा-अर्चना होती है, उसमें वास्तु दोष और बाधाएं अपने आप समाप्त हो जाती है. 

वास्तु दोष 

पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े बढ़ गए हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है तो ऐसे घर में शालिग्राम जरूर रखना चाहिए. 

दांपत्य जीवन में खुशहाली 

शालिग्राम को हमेशा तुलसी की जड़ के पास रखें और उसकी नियमित पूजा करें. आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लौट आएंगी. 

जिस घर में शालिग्राम स्थापित करने के बाद उसकी नियमित पूजा की जाती है, वहां लोगों को समस्त तीर्थों से भी श्रेष्ठ पुण्य प्राप्त होता है. 

तीर्थस्थान जितना पुण्य