लाखों में से किसी एक इंसान की हथेली पर होती है ये लकी लाइन
पामिस्ट्री में सीमियन लाइन के बारे में बताया गया है. जिन लोगों की हथेली पर ये लाइन होती है, उन्हें बेहद लकी माना जाता है.
दुनिया में बहुत कम लोग हैं जिनकी हथेली पर सीमियन लाइन का गुडलक छिपा है.
क्या आप जानते हैं हथेली पर सीमियन लाइन कहां और कैसे बनती है और क्यों ऐसे लोगों को भाग्यशाली समझा जाता है?
हथेली पर जहां हृदय और मस्तिष्क रेखा मिलती है या टकराती है, वहां सीमियन लाइन बनती है.
कहां होती है सीमियन लाइन?
जिन लोगों के हथेली पर ये लकी लाइन होती है, वे बुद्धिमान, समझदार, डिसीजन मेकर, क्रिएटिव और कॉन्फिडेंट समझे जाते हैं.
सीमियन लाइन वालों के हाथ में पैसा बहुत रहता है. जीवन में बहुत कम बार इन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है.
जिन लोगों की दोनों हथेलियों पर सीमियन लाइन होती है, वो सही समय पर अवसरों को भुनाने की कला में माहिर होते हैं.
जबकि महिलाओं के मामले में ये लाइन थोड़े अशुभ परिणाम देती है. उन्हें जीवन में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि इस मामले में महिलाओं के ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी बहुत मायने रखती है.
हालांकि इस मामले में महिलाओं के ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी बहुत मायने रखती है.