
वो है श्याम हमारा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Wo Hai Shyam Hamara Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Wo Hai Shyam Hamara Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जो हार के दर पे आता है,
जो सबको गले लगता है,
उसे क्या कहते हैं, वो है श्याम हमारा,
उसे क्या कहते है, वो है खाटूवाला……..
खाटू वाला श्याम मेरा जो बिगड़ी बात बनाता है,
दुनिया उसका क्या कर ले जो जापे नाम की माला है,
जो एक ही तीर चलाता है हर पत्ता छेदा जाता है,
उसे क्या कहते हैं, वो है श्याम हमारा,
उसे क्या कहते है, वो है खाटूवाला……..
मोरछड़ी जो लेकर भक्तों श्याम के दर पे जायेगा,
श्याम धणी के दर से दामन खुशियों से भर जाएगा,
जो नीले घोड़े वाला है भक्तों को लगता प्यारा है,
उसे क्या कहते हैं, वो है श्याम हमारा,
उसे क्या कहते है, वो है खाटूवाला……..
सच्चा साथी एक जगत में भक्तों का जो प्यारा है,
एक बार जो दर्शन करले बोले श्याम हमारा है,
जब पस्सी केसरी जाता वो जिसके रंग रंग जाता है
उसे क्या कहते हैं, वो है श्याम हमारा,
उसे क्या कहते है, वो है खाटूवाला……..