#BHAKTIGAANE#BHAKTIIMEGE#
#ITNIVINTIHAITUMSEKANHAIYA#
#KHANAbHAJAN#SHYAMBHAJAN#
Mp3 Song/Lyrics Name:ये दर्द अब सहा नहीं जाये श्याम बिना रहा नहीं जाए
Album Name : kRISNA Bhajan
Published Year : 2016
File Size20:MB Time Duration:0014:41
क्यों तो लगायी चालिये से प्रीत
जो नहीं जाने प्रीत की रीत
ये दर्द अब सहा नहीं जाये
ये श्याम बिना रहा नहीं जाये
मैं कह भी तो किससे कहु
ये बात अब कही ना जाये
श्याम से कोई जाकर कह दे जरा
बेसबब याद आने से क्या फायदा
धंनु की जुबा तुम समझते नहीं
फिर ये नज़ारे मिलाने से क्या फायदा
झूठे वदो पे तेरे भरोसा किया
अपने मन में तुझे मन पिया
जब मेरे दिल की दुनिया बसते नहीं
फिर ये सपने दिखने क्या फायदा
इम्तिहान का लेके देखो कभी
तुम ये समझोगे क्या है मोहब्बत तभी
हम तो मिट जायेंगे कह के देखो कभी
तेरे बिन जग में जीने से क्या फायदा
बता दो हमे श्याम हम क्या करे
मेरा मन तेरे बिन श्याम लगता नहीं
कैसा दर्द दिया तूने ओ सावरे
दर्द कोई दावा से भी मिटाता नहीं
मेरा मन तेरे बिन श्याम लगता नहीं
जितना सोचु राहु दूर तुमसे मैं श्याम
जितनी दूरी बडा तू पास आये श्याम
मेरा मन दुश्मन बना सांवरे
मेरे मन को कोई और जचता नहीं
कैसी दीवानगी ये मोहब्बत की श्याम
ऐतबार आपके वादे पैर कर लिया
वादा करके भी अब तक तुम आये श्याम
इंतज़ार आपका उमर भर करलिया
तेरे मिलाने से पहले भी गम काम ना थे
और जुदाई का ये गम दे दिया
लोग डरते है कातिल की परछाई से
हमने कातिल के दिल में ही घर कर लिया
तेरी भूली सूरत पे हम मर मिठे
Hum मोहब्बत की रहो से अनजान से
अपना अंजाम फिर हमको दिखने लगा
आपसे सौदा दिल का मगर कर लिया
ऐतबार आपके वादे पैर कर लिया
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे