
ये हैं देवों की धरती कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Ye Hai Devon Ki Dharti Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
फूलो से रंग बिरंगी, सज सुन्दर श्याम बगीची,
जो श्री आलू सिंह जी ने है बड़े चाव से बगीची,
फूलो से रंग बिरंगी, सज सुन्दर श्याम बगीची,
जो श्री आलू सिंह जी ने है बड़े चाव से बगीची……..
इन फूलों में दिखे रोमी, मेरे श्याम प्रभु दिल वाला,
जहाँ रहते श्याम प्रभु है, वो खाटू धाम है प्यारा,
ये है देवो की धरती, जिसका अद्भुत है नजारा,
जहाँ रहते श्याम प्रभु है, वो खाटू धाम है प्यारा…….
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः….
Ye Hai Devon Ki Dharti Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video