
ज़रा देर ठहरो राम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Zara Der Thahro Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है………..
कैसी घड़ी आज जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की करते विदाई,
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है………..
माता कौशल्या की आंखों के तारे,
दशरथ जी के राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है………..
जाओ प्रभु अब समय हो रहा है,
घरों का उजाला भी कम हो रहा है,
अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है………..
Zara Der Thahro Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video