जरा इतना बता दे कान्हा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Zara Itna Bata De Kanha Krishna Hindi Bhajan Lyrics
Zara Itna Bata De Kanha Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों………
मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
मेरी कमली भी काली है,
इसी लिए काला हूँ………
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों………
मैंने काले नाग पर नाच किया,
और काले नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग काला,
इसी लिए काला हूँ………
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों………
सखी रोज़ घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल काला,
इसी लिए काला हूँ………
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों………
सखी नयनों में कजरा लगाती है,
और पलकों पे मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग काला,
इसी लिए काला हूँ………
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों………
सावन में बिजली कड़कती है,
बादल भी बहुत बरसतें है,
बादल का रंग काला,
इसी लिए काला हूँ………
जरा इतना बता दे कान्हा,
तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी,
जग से निराला क्यों………