मन में जप श्री राम रे बन्दे हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Man Mein Jap Shri Ram Re Bande Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Man Mein Jap Shri Ram Re Bande Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मन में जप श्री राम रे बन्देरोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना ले ले जो ये नाम प्रभु जी,
उसके बनाए काम ये हनुमत का कहना….
शबरी की भक्ति न्यारीतरसे दरश को बेचारी,
राम खुद ही आ गए-२देख मनुहार को,
शबरी के प्यार कोझूठे बेर खा गए-२,
जपति जपति राम राम वोवो पहुंची उनके धाम,
ये हनुमत का कहना मन में जप श्री रामरे बन्दें,
रोज सुबह और शाम ये हनुमत का कहना….
नल नील दोनों भाईऐसी एक शक्ति पाई,
करिश्मा दिखा दिया-२पत्थर थे भारी अजूबे,
फेंके पानी में ना डूबेपुल ही बना दिया-२,
रहे पत्थर ना वो आमकी उनपे लिख दिया था श्रीराम,
ये हनुमत का कहनामन में जप श्री रामरे बन्दें,
रोज सुबह और शामये हनुमत का कहना….
विभीषण का भाग्य जगायासुग्रीव मित्र बनाया,
ये तो सभी जाने है-२नाम की महिमा भारी,
राम की है महिमा सारीदेव भी ये माने है-२,
सौंप दे जीवन आज के ‘पन्ना’गिरे तो ले तुझे थाम,
ये हनुमत का कहना मन में जप श्री रामरे बन्दें,
रोज सुबह और शामये हनुमत का कहना….
मन में जप श्री राम रे बन्देरोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना ले ले जो ये नाम प्रभु जी,
उसके बनाए कामये हनुमत का कहना…..