
चलो जी खाटू धाम खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Chalo Ji Khatu Dham Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Chalo Ji Khatu Dham Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जय हो खाटू श्याम,
तेरी जय हो खाटू श्याम,
जय हो खाटू श्याम,
तेरी जय हो खाटू श्याम,
हारे का तू ही सहारा,
पल में देता सबको किनारा………
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम,
ध्यान धरो जी सुबह शाम,
कृपा करेंगे खाटू श्याम,
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम………
खाटू श्याम ने भेजा बुलावा,
लेकर संदेशा भक्त है आया,
बंद किस्मत खोलेगा बाबा,
करता हूं मैं पक्का दावा,
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम………
ढोल मंजीरे खुल के बजाओ,
खाटू श्याम की महिमा गाओ,
चरणों में उनके ध्यान लगाओ,
भक्ति भजन में नाचो गाओ,
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम………
हम सबका है एक ठिकाना,
खाटू नरेश के दर्शन पाना,
श्रद्धा सुमन चरणों में चढ़ाओ,
जीवन अपना धन्य बनाओ,
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम………
जय हो खाटू श्याम,
तेरी जय हो खाटू श्याम,
जय हो खाटू श्याम,
तेरी जय हो खाटू श्याम,
हारे का तू ही सहारा,
पल में देता सबको किनारा………
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम,
ध्यान धरो जी सुबह शाम,
कृपा करेंगे खाटू श्याम,
जल्दी जल्दी चलो जी खाटू धाम,
वहां पर बनेंगे सब काम………