
दया करो महावीर हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Daya Karo Mahaveer Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Daya Karo Mahaveer Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ओ हो हो हो……
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम, जय जय सियाराम……
मारुति नंदन असुर निकंदन,
दो भक्तों पर ध्यान,
दया करो महावीर हनुमान,
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम, जय जय सियाराम……
मां अंजनी के पुत्र लाडले, राम के आज्ञाकारी,
भक्तों में महा भक्त अनोखे, लाल लंगोटे धारी,
बालापन में खेलत खेलत,
मुंह में ले लिया बान,
दया करो महावीर हनुमान……
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम, जय जय सियाराम……
संकट काटे राम लखन के, जब जब विपदा आई,
तीन लोक भुवनो ने तेरी महिमा गाए,
अजर अमर हो मात सिया से,
पाया यह वरदान,
दया करो महावीर हनुमान……
संकट मोचन नाम तिहारो, संकट दूर भगाओ,
लियो शरणम दास आपको बिगड़ा काम बनाओ,
हे दुख भंजन मारुति नंदन,
ऊंची तेरी शान,
दया करो महावीर हनुमान……
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय जय सियाराम, जय जय सियाराम…..
सालासर मेहंदीपुर वाले बजरंगी बलकारी,
श्रीराम का बनू दीवाना, वर दे शिव अवतारी,
राम भक्त तुझे भक्त पुकारे,
नंदू करें गुणगान,
दया करो महावीर हनुमान……