देखा किसी ने मेरा कन्हाई कृष्णा भजन Dekha Kisi Ne Mera Kanhai Krishna Hindi Bhajan Lyrics
देखा किसी ने मेरा कन्हाई कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Dekha Kisi Ne Mera Kanhai Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
देखा किसी ने मेरा कन्हाई,
बंसी ना दे सुनाई कान्हा ना दे दिखाई,
गली-गली ढूंढें मैया सब से ही पूछे,
देखा किसी ने मेरा कन्हाई………..
नन्द से पूछा दाऊ से पूछा,
राधा मिली ना तो जमुना से पूछा,
भोर बह गई अन पर पठायो,
गोधूलि तक घर ना आयो,
देखा किसी ने मेरा कन्हाई………..
ग्वाल बाल एक – एक से पूछा,
अगल-बगल गलियारे ढूंढे,
चौबारे चरमास निहारे,
बोले कान्हा आरे-आरे,
देखा किसी ने मेरा कन्हाई………..
लुक चुप लुक चुप का ना आया,
आंचल पकड़ा मां को डराया,
काव्य खत्मा भूख लगी है,
तू संध्या चौबारे खड़ी है,
माँ ने कान्हा को गले लगाई,
मेरा मिल गई कृष्ण कन्हाई….