
दीनबंधु दयालु दया कीजिये कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Dinbandhu Dayalu Daya Kijiye Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये………
मेरे भगवन किसी को गरीबी न दो,
मौत दे दो मगर बदनसीबी न दो,
इस दुनिया से हमको बचा लीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये।
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये…..
श्याम नैया हमारी भंवर में पड़ी,
श्याम तेरे भरोसे में कब से खड़ी,
पार हो न सके तो डुबा दीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये,
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये….
जहाँ पापों की वर्षा भारी है,
जहाँ दुष्टों की रिश्तेदारी है,
बदनामी से हमको बचा लीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये,
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये….
श्याम अब तेरी दुनिया में मन न लगे,
श्याम तेरे दरस बिन कल न पड़े,
अपने चरणों में हमको लगा लीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये,
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये……
Dinbandhu Dayalu Daya Kijiye Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video