
है धन्य तेरी माया जग में शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Hai Dhanya Teri Maya Jag Me Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
है धन्य तेरी माया जग में, ओ दुनिए के रखवाले,
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले……
जो ध्यान तेरा धर ले मन में, वो जग से मुक्ति पाए,
भव सागर से उसकी नैया तू पल में पर लगाए,
संकट में भक्तो में बड़ कर तू भोले आप संभाले,
शिव शंकर डमरू वाले…
है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी,
नित्त सुमरिन करते नाम तेरा सब संत ऋषि और ग्यानी,
ना जाने किस पर खुश हो कर तू क्या से क्या दे डाले,
शिव शंकर डमरू वाले…
त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए,
कर में डमरू त्रिशूल लिए और नाग गले लिपटाये,
तुम त्याग से अमृत पीते हो नित्त प्रेम से विष के प्याले,
शिव शंकर डमरू वाले…
Hai Dhanya Teri Maya Jag Me Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video