
हारे का सहारा बाबा श्याम है खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Hare Ka Sahara Baba Shyam Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है,
तू मेरा श्याम है, तू मेरा श्याम है,
तू खाटू श्याम है, तू खाटू श्याम है,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है,
पल भर में झोली तू भर देता है,
अपने भक्तों की सुन लेता है,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है……..
कई जन्मों से बंधा,
भक्ति का ये बंधन,
थामा है हर बार ही,
तूने मेरा दामन,
कह रही है साँसे,
कह रहा है मन,
होठ है ख़ामोश लेकिन,
कह रही धड़कन,
मुश्किल भक्ति को,
छुपाना लगता है,
बाबा तेरा भक्त यही कहता है,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है……..
हार गया जब बाबा,
तेरे दर आया,
मान ली जब हार,
तूने अपनाया,
ये तेरी दया तेरी करुणा है,
मुझको तो बस,
तेरा नाम जपना है,
कहना है हर बार,
यही कहना है,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है……..
भजनों में मैं रोज,
तुझको भजता हूँ,
तेरे दरबार में,
सजदा करता हूँ,
अब तेरा दरबार ही,
मेरा ठिकाना है,
गाना हैं बस यही,
भजन गाना हैं,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है……..
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटु में बना तेरा धाम है,
तू मेरा श्याम है, तू मेरा श्याम है,
तू खाटु श्याम है, तू खाटू श्याम है,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है,
पल भर में झौली तू भर देता है,
अपने भक्तों की सुन लेता है,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
खाटू में बना तेरा धाम है……..
Hare Ka Sahara Baba Shyam Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video