
जय सन्यासी बाबा जय बागेश्वर धाम हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Jai Sanyasi Baba Jai Bageshwar Dham Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Jai Sanyasi Baba Jai Bageshwar Dham Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
अर्पण खुद को कर दिया हनुमत तेरे द्वार,
कृपा सब पे करते हैं श्री बागेश्वर सरकार…..
जब जब लिया तेरा नाम हैं कष्टों में आराम,
जब जब लिया तेरा नाम हैं कष्टों में आराम,
श्री बालाजी दुखभंजन प्रभु बारंबार प्रणाम,
जय सन्यासी बाबा जय जय बागेश्वर धाम…..
सबसे बड़ी तेरी भक्ति है अतुलित बल की सकती है,
करता जो तेरा सुमिरन मिलती उसको मुक्ति है,
तुम्हे शीश झुकाने से मिट जाते दोष तमाम,
श्री बालाजी दुखभंजन प्रभु बारंबार प्रणाम,
जय सन्यासी बाबा जय जय बागेश्वर धाम……
जो भी सच्चे दिल से सब कुछ लेते इनको मान,
उसकी रक्षा करते है श्री बागेश्वर हनुमान,
भक्तो पे कृपा करते बाला जी बड़े महान,
जय सन्यासी बाबा जय जय बागेश्वर धाम…..
तेरे धाम की पेशी से बन जाते बिगड़े काम,
सब दुख संतप कटे करलो सेवा निष्काम,
बस शुभम नहीं पागल दीवाना जगत तमाम,
श्री बालाजी दुखभंजन प्रभु बारंबार प्रणाम,
जय सन्यासी बाबा जय जय बागेश्वर धाम…..
जब जब लिया तेरा नाम हैं कष्टों में आराम ,
श्री बालाजी दुखभंजन प्रभु बारंबार प्रणाम,
जय सन्यासी बाबा जय जय बागेश्वर धाम….