
कोई गीत सुरीले गाये खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Koi Geet Surile Gaye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये,
कोई ढ़ोल नगाड़े बजवाता,
कोई गीत सुरीले गाये,
मैं श्याम दिवाना हूं भक्तों,
मुझे श्याम नाम रंग भाये,
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये……….
हार के दर जो भी आ जाये,
हाथ ये उसका थाम ले,
जो चाहे सब मिल जायेगा,
बाबा का तू नाम ले,
हार के दर जो भी आ जाये,
हाथ ये उसका थाम ले,
जो चाहे सब मिल जायेगा,
बाबा का तू नाम ले,
हार नहीं सकता बन्दे,
जो श्याम शरण आ जाये,
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये,
कोई ढ़ोल नगाड़े बजवाता,
कोई गीत सुरीले गाये……….
छोड़ के दुनियादारी दीवाने,
मोह ममता को त्याग दे,
अपने पराये सब दौलत के,
तेरा ना कोई जान ले,
छोड़ के दुनियादारी दीवाने,
मोह ममता को त्याग दे,
अपने पराये सब दौलत के,
तेरा ना कोई जान ले,
लुट जायेगा सब प्यारे,
कुछ हाथ ना तेरे आये,
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये,
कोई ढ़ोल नगाड़े बजवाता,
कोई गीत सुरीले गाये……….
खाटू वाले श्याम धनी की,
महिमा प्यारे जान ले,
अंत समय फिर पछतायेगा,
अब ही कर शुभ काम ले,
खाटू वाले श्याम धनी की,
महिमा प्यारे जान ले,
अंत समय फिर पछतायेगा,
अब ही कर शुभ काम ले,
रणजीत जोगी क्यों सुनले,
बस श्याम नाम गुण गाये,
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये,
कोई ढ़ोल नगाड़े बजवाता,
कोई गीत सुरीले गाये……….
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये,
कोई ढ़ोल नगाड़े बजवाता,
कोई गीत सुरीले गाये,
मैं श्याम दिवाना हूं भक्तों,
मुझे श्याम नाम रंग भाये,
कोई बजवाता है डी जे,
कोई राग रागिनी गाये……….
Koi Geet Surile Gaye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video