कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले खाटू श्याम भजन Koi Pyaar Se Mere Shyam Ko Saja Le Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Koi Pyaar Se Mere Shyam Ko Saja Le Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा….
गंगाजल से इन्हें नहलाओ
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती चोला इन्हें पहनाओ
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा………..
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के
माथे पे रोली का टीका लगा के
फिर आईना मेरे श्याम को दिखा दे
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा……
कानों में कुण्डल वैजंती माला
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला
इन भक्तों को बाराती बना ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा……..
नजर लगे ना राई नूण वारो
श्याम परिवार को लागे बड़ा प्यारो
कोई प्रेम करके प्रेम से रिझाले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा……..