मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी दुर्गा भजन Main To Maiya Ke Rang Me Rang Jaungi Durga Hindi Bhajan Lyrics
मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Main To Maiya Ke Rang Me Rang Jaungi Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी,
शेरावाली के के रंग में रंग जाऊंगी………..
मुझे मैया के चरणों की धुली मिले,
शेरावाली के चरणों की धुली मिले,
जोतावाली के चरणों की धुली मिले,
मैं तो रोली समझ के लगा जाऊँगी,
शेरावाली के के रंग में रंग जाऊंगी…………
मेरी मैय के मांग का सिंदूर मिले,
मैं तो सदा सुहागन कहलाऊँगी,
शेरावाली के के रंग में रंग जाऊंगी…….
मेरी मैया मुझे आती जाती मिले,
शेरावाली मुझे आती जाती मिले,
जोतावाली मुझे आती जाती मिले,
मैं तो बईया पकड़ के बुला लाऊंगी,
शेरावाली के के रंग में रंग जाऊंगी…….
लोग कहते है पागल कहाँ तू चली,
जहाँ मैया है मेरी वहां में चली,
शेरावाली के के रंग में रंग जाऊंगी…….
मैं तो दुनिया की मैया सताई हुई,
जो सहारा ना दोगी कहाँ जाऊँगी,
शेरावाली के के रंग में रंग जाऊंगी…….