मैया रानी के भवन में दुर्गा भजन Maiya Rani Ke Bhawan Me Durga Hindi Bhajan Lyrics
मैया रानी के भवन में दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Maiya Rani Ke Bhawan Me Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए
हम दीवाने हो गए माँ हम दीवाने हो गए…….
एक तो माँ के पैर सुंदर दूसरी पायल सजी
तीसरा महावर लगा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..
एक तो माँ का रुप सुंदर दूसरी साड़ी सजी
तीसरा गोटा लगा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..
एक तो माँ के हाथ सुंदर दूसरी चूड़ी सजी
तीसरा मेहँदी लगी है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..
एक तो माँ का गला है दूसरी माला सजी
तीसरा माँ का मुस्कुराना हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..
एक तो माँ के कान सुंदर दूसरी झुमके सजे
तीसरा नथनी सजी है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..
एक तो माँ का माथा सुंदर दूसरी बिंदिया लगी
मांग में सिंदूर सजा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..
एक तो माँ का भोग सुंदर दूसरी पूरी सजी
तीसरा नारियल सजा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए…..