
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही राम हिंदी भजन लिरिक्स
Manga Hai Mene Ram Se Wardan Ek Hi Ram Hindi Bhajan Lyrics
Manga Hai Mene Ram Se Wardan Ek Hi Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…….
जिस पर प्रभु का हाथ था वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया उद्धर हो गया,
जिसका भरोसा राम पर डूबा कभी नहीं,
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…….
कोई समझ सका नही माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु पा लिया है वो ख़ुश नसीब,
इन की मर्जी के बिना पता हिले नहीं,
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…….
ऐसे दयालु राम से रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिशमा होगा जो हुआ कभी नहीं,
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…….
कहते है लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर इनके ही हाथ है,
कर ले तू यकीन अब ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…….
माँगा है मैंने राम से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी…….