
मेरी बदल गई तकदीर है खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Meri Badal Gayi Taqdeer Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Meri Badal Gayi Taqdeer Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
खाटू ही है स्वर्ग मेरा और खाटू ही कश्मीर है
मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है………
हाल बुरे थे फिर एक दिन मैं इनकी शरण में आया
काबिल नहीं था फिर भी सेठ ने भर भर प्यार लुटाया
श्याम सहारा हारों का भक्तों की हरता पीड है
मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है………
ना भावे अब दौलत शोहरत ना ही कोई खजाना
दिल ये चाहे लगा रहे बस खाटू आना जाना
इस दिल में जो बस्ती है वो श्याम तेरी तस्वीर है
मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है……….
मान मिला सम्मान मिला दातारी की भक्ति से
सब भक्तों का प्यार मिला एक नाम मिला भक्ति से
दुनियादारी की फिक्र नहीं बस श्याम कृपा की नीड है
मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है…
हारे का हैं श्याम सहारा बात तू जब ये मानेगा
हारे हुए का साथ जो देगा श्याम ही तुझे सवारेगा
बात समझ ले मूर्ख प्राणी बात बड़ी गंभीर है
मैं जब से खाटू आया मेरी बदल गई तकदीर है…