नाम रटे जो श्री राधा कृष्णा भजन Naam Rate Jo Shri Radha Krishna Hindi Bhajan Lyrics
नाम रटे जो श्री राधा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Naam Rate Jo Shri Radha Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा,
मिल जाए मोहन,
और वृन्दावन,
भक्ति बढ़ाए अगाधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा……….
श्री राधा नाम सहाई सदा,
रहे अंग संग तेरे कन्हाई सदा,
मन हो के मगन,
तू लगा ले लगन,
तेरे साधन हो जाए साधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा……….
श्री राधा नाम की महिना,
तीनों लोको में फैली गरिमा,
कण कण जन जन,
पशु पक्षी गण,
तीनों लोको ने तुझको अराधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा……….
श्री राधा राधा जो भी रटे,
वा के पाप ताप संताप कटे,
ना रहे लटकन,
मिटती भटकन,
जिसने चित चरणों में बांधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा……….
जो राधा नाम का पागल बना,
श्यामाजू के चरणों की पायल बना,
रहकर दासी,
बने ब्रजवासी,
'गोपाली'का है ये वादा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा……….
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा,
मिल जाए मोहन,
और वृन्दावन,
भक्ति बढ़ाए अगाधा,
जन्मो की कट बाधा,
नाम रटे जो श्री राधा……….