
राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenge Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Download Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenge Hanuman Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenge Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे…….
राम और श्याम को, बजरंगी बड़े प्यारे,
योद्धा है कन्हैया के, राम के दुलारे,
चाहे जो बजरंगी राम श्याम जी मिलेंगे,
चाहे जो बजरंगी, राम श्याम जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे…….
निर्बल के बल मेरे, वीर बजरंगी,
दुःख में हमेशा बने, दुखियों के संगी,
प्रेम से पुकारो उस, पल ही मिलेंगे,
प्रेम से पुकारो उस, पल ही मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे…….
राम को पुकारो चाहे, श्याम को निहारों,
दोनों के लिए तो, हनुमान को पुकारों,
लख्खा तेरे सारे सकंट, पल में टलेंगे,
लक्खां तेरे सारे सकंट, पल में टलेंगे,
जब तुझे श्री, हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे…….
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे…….