
सारे देवों में कृष्णा गजब ढा गया कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Saare Devo Me Krishna Gajab Dha Gaya Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
सारे देवों में कृष्णा गजब ढा गया
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया………..
मैं देखू उसे वो ना देखे मुझे
मैं मिलना भी चाहूँ मिले ना मुझे
वो भक्ति का रोग लगा कर गया लगा कर गया
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया….
जख्म इनने दिए मैं दिखा ना सकू
दर्द इतने दिए मैं बता ना सकूं
वो चुपके से आकर दवा दे गया दवा दे गया
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया.
मैंने दिल से बुलाया वो आया नही
मैंने ध्यान लगाया वो आया तभी
वो तो दर्श दिखा के चला जो गया चला जो गया
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया..
तेरे दर्शन की मैं तो तबल दार हूँ
तेरी पायल की मैं तो एक झंकार हूँ
तेरा सब राग मुझको समझ आ गया समझ आ गया
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया..
Saare Devo Me Krishna Gajab Dha Gaya Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video