
शिव शंकर मेरा प्यारा शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Shiv Shankar Mera Pyara Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हाथो में मेहंदी पेरो में रोली
शिव जी रंग शक्ति रंगोली
प्रेम रंग वो लगा के बोली
आँखे खोलो प्रभु आई होली…
शिव शंकर मेरा प्यारा
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है..X2
भांग पीते के चिलम खिच के झूम भूतों की टोली
भर भर मठके खुद पी जाए.. लगे गरज सी बोली..
गंगा बहा भोले मुझको भीगा दे
अपने ही रंग में मुझे हमको रंगा ले..
तेरा तो मैं हूं बालक प्यारा, बड़े दिल वाला
मेरा भोला भला है..
शिव शंकर मेरा प्यारा
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है..X2
मुस्कान देख के भोले की गौर मैया हुई दीवानी..
शिव प्रेम में देखो रंगी हुई सुख छोड़ महल की रानी..
तेरी अदा भोले सबसे जुदा..
गौरा मैया ही नहीं पूरी दुनिया फिदा…
खोले तू किस्मत का ताला…बडे दिल वाला मेरा भोला भला है..
शिव शंकर मेरा प्यारा
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है..X2
Shiv Shankar Mera Pyara Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video