
तेरा शुक्रिया है कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Tera Shukriya Hai Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
औकात से ज्यादा,
मुझको दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मैंने जो माँगा,
वो मुझको मिला है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है……
बिना पतवार के ही मेरी,
नाव चलाई है,
बना तू सहाई है,
किरपा लुटाई है,
नज़र नहीं आता है मुझको,
पर ये भरोसा था,
मेरा कन्हाई है,
लाज बचाई है,
बनके माझी मेरा बेड़ा,
पार किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है……
प्रेमियों में हुआ नाम मेरा है,
अहसान तेरा है,
प्रेम ये गहरा है,
सुनले सांवरिया,
थाम लिया जबसे हाथ मेरा है,
सुख का सवेरा है,
चढ़ा रंग तेरा है,
सुनले सांवरिया,
सपना जो देखा था,
साकार किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है……
मेरी दरकार तुमने जानी है,
पीड़ पहचानी है,
अपनी ही मानी है,
मेरे सांवरिया,
तेरी सारी दुनिया दीवानी है,
शीश का दानी है,
अजब कहानी है,
मेरे सांवरिया,
मेरे हर गुनाह पे परदा,
तुमने किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है……
औकात से ज्यादा,
मुझको दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मैंने जो माँगा,
वो मुझको मिला है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है……
Tera Shukriya Hai Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video