तेरे चरणों मे सर को झुकाता रहूं खाटू श्याम भजन Tere Charno Mein Sar Ko Jhukata Rahun Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
तेरे चरणों मे सर को झुकाता रहूं खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Tere Charno Mein Sar Ko Jhukata Rahun Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तेरे चरणों में सर को, झुकाता रहूं ,
तू बुलाता रहे और मैं, आता रहूं …..
मैंने बचपन से तुझको ही जाना है,
तेरा मेरा ये रिश्ता पुराना है,
तुझे दिल की हकीकत सुनाता रहूं ,
तू बुलाता रहे…..
तूने अपना बनाया ये एहसान है,
तेरी किरपा से ही मेरी पहचान है,
तेरे भक्तो से प्रेम बढाता रहूं ,
तू बुलाता रहे….
बिन्नू कहता है प्रभु धन्यवाद तुझे,
तुम बुलाया करो श्याम दर पे मुझे,
यूँ ही तेरे तराने मैं गाता रहूं ,
तू बुलाता रहे….