ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए शिव भजन Ye Zindagi Mili Hai Dekho Din Do Chaar Ke Liye Shiv Hindi Bhajan Lyrics
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Ye Zindagi Mili Hai Dekho Din Do Chaar Ke Liye Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए,
कुछ तो पल निकालो भोले के गुणगान के लिए ………
कई पुण्य किए होगे जो ये मानव तन है पाया,
पर भूल गया भगवन को माया ने मन भरमाया,
अब तक तो जीते आए घर परिवार के लिए,
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए,……..
तूने पाई पाई जोड़ी कोई कमी है छोड़ी,
पर सुनले ये तू सुनले तेरे साथ ना जाए एक कोड़ी,
कुछ घर में पुण्य तो जोड़ो उस पार के लिए,
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए,……..
ये जग है एक सराए कोई आए और कोई जाए,
इस का दस्तूर पुराना कोई सदा ना टिकने पाए,
अरे शिव भोले को भज ले उद्धार के लिए,
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए,……..