गोविन्द सहारा दो कृष्णा भजन Govind Sahara Do Krishna Hindi Bhajan Lyrics
गोविन्द सहारा दो कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Govind Sahara Do Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
गोविन्द सहारा दो,
गोपाल सहारा दो,
जग भवर में मन भटके,
इस मन को किनारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो………
तूफान में माया के,
कहीं हम ना बह जाएं,
कहीं दाग गुनाहों के,
इस मन पे ना रह जाए,
हर पाप जो धो दे,
वो अमृत धारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो………
अर्जुन को दिया था जो,
वो ज्ञान हमें दे दो,
तुम भक्त सुदामा सी,
पहचान हमें दे दो,
मीरा को मिला था जो,
हमें वो एकतारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो………
करुणा रस बरसाओ,
प्रभु प्रेम के झरनो से,
मन जुड़ा रहे माधव,
इन पारस चरणों से,
जन्मो के लिए ऐसा,
लिख भाग्य हमारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो………
गोविन्द सहारा दो,
गोपाल सहारा दो,
जग भवर में मन भटके,
इस मन को किनारा दो,
गोविंद सहारा दो,
गोपाल सहारा दो………