
हे शीश के दानी श्याम प्रभु खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Hey Sheesh Ke Daani Shyam Prabhu Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Hey Sheesh Ke Daani Shyam Prabhu Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हे शीश के दानी श्याम प्रभु तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है जाने ये दुनिया सारी है,
हे शीश के दानी श्याम प्रभु…………………
ना अहिलवती को वचन दिया,
हारे का हर दम साथ दिया,
जिसका कोई ना कलयुग में,
बाबुल बन उसको तार दिया,
हे शीश के दानी श्याम प्रभु…………….
द्वापर में शीश का दान दिया,
जिनसे जो माँगा बाँट दिया,
जो शरण में तेरे है आया,
पल भर में भाव से पार किया,
हे शीश के दानी श्याम प्रभु…………….
नरसी चरणों में बैठ प्रभु,
तुझे दिल का हाथ सुनाते हैं,
इस दर पे निखिल आने से,
संकट सारे कट जाते हैं,
हे शीश के दानी श्याम प्रभु…………….